ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई टली : हिंदू पक्ष ने कहा -फव्वारा है तो उसे चला कर दिखाया जाए

Hearing on Gyanvapi case postponed Hindu side Where is the fountain then it should be shown by running it

ज्ञानवापी मामले पर सुनवाई टली : हिंदू पक्ष ने कहा -फव्वारा है तो उसे चला कर दिखाया जाए

वाराणसी | ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी कोर्ट में बुधवार को वकीलों की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस केस की सुनवाई गुरुवार को होगी। गौरतलब है कि कोर्ट ने गुरुवार को ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट भी उसके सामने रखने का आदेश दिया है।

वहीं, हिंदू पक्ष के वकीलों ने कहा कि वजूखाने में मिले शिवलिंग को दूसरा पक्ष फव्वारा कह रहा है। अगर ऐसा है तो वह फव्वारा चलाकर दिखाया जाए। उन्होंने कहा कि फव्वारा है तो वहां वाटर सप्लाई का पूरा सिस्टम भी होगा जिसकी जांच पर प्रतिवादी पक्ष को ऐतराज नहीं होना चाहिए। जहां शिवलिंग मिला है उसके नीचे तहखाने का सर्वे कराया जाना चाहिए। सामने की दीवार को साफ करके अच्छे तरीके से वीडियोग्राफी होनी चाहिए।

सम्राट विक्रमादित्य ने बनवाई थी मीनार

नई दिल्ली। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के पूर्व रीजनल डायरेक्टर धर्मवीर शर्मा ने कुतुब मीनार को लेकर कहा कि इसका निर्माण पांचवीं शताब्दी में सम्राट विक्रमादित्य ने कराया था। शर्मा ने कहा कि यह सन टॉवर है। कुतुब मीनार में 25 इंच का टिल्ट है, क्योंकि यहां से सूर्य का अध्ययन किया जाता था। 21 जून को जब सूर्य आकाश में जगह बदलता है तब आधे घंटे तक कुतुब मीनार की छाया नहीं पड़ती है।